CM जयराम फिर चले दिल्ली: कैबिनेट की डेट भी बदली, जानें नई तारीख

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CM जयराम फिर चले दिल्ली: कैबिनेट की डेट भी बदली, जानें नई तारीख


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक की तारीख में बदलाव किया गया है। कैबिनेट बैठक की तारीख में यह बदलाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दो दिवसीय दिल्ली दौरे के चलते किया गया है।

पहले कैबिनेट की यह बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आगामी 23 मई को राजधानी शिमला स्थित राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल में होनी थी। परंतु अब नई तारीख के अनुसार मंत्रिमंडल की यह बैठक 26 मई यानी गुरुवार सुबह 10:30 बजे होनी तय हुई है।

कई मायनों में अहम है ये बैठक

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे से ठीक पहले हो रही कैबिनेट की यह बैठक कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक में पीएम मोदी के हिमाचल दौरे संबंधित कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा बजट घोषणाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है।

बता दें कि सीएम जयराम कल यानी रविवार को अनाडेल हेलीपैड से अपने दो दिवसीय दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पांचजन्य के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के हिमाचल दौरे में प्रदेश में किन प्रोजेक्ट्स की घोषणा हो सकती है, इस संबंध में भी चर्चा करेंगे।

शिमला में होगा भाजपा का कार्यक्रम

विदित है कि 31 मई को प्रदेश की राजधानी शिमला में भारतीय जनता पार्टी के 8 साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसकी अनुमति खुद प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ