CM जयराम का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस वाले आपस में उलझे, वीडियो वायरल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CM जयराम का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस वाले आपस में उलझे, वीडियो वायरल

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। हर कोई अपनी अपनी ओर से पार्टी के कार्यों में जुटा हुआ है। इस बीच बीते कल प्रदेश के कुल्लू जिले में विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं द्वारा एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया था।

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ता आपस में ही उलझ पड़े और उन्होंने जमकर एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

काले झंड़े दिखाकर किया प्रदर्शन

हालांकि, बैठक में हुए बवाल के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर सीएम जयराम के खिलाफ काले झंड़े दिखाकर जमकर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पुलिस के बीच माहौल गरमाया रहा। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का जमकर प्रयास किया।

कार्यकर्ताओं ने लगाया ये आरोप

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीएम जयराम ठाकुर ने पतलीकुहल में सरकारी जमीन पर निजी ट्रस्ट अस्पताल का शिलान्यास किया है। सरकारी जमीन की कीमत करोड़ों में है ऐसे में वे निजी संस्थान को जमीन यूं ही देने को लेकर उनका विरोध करते हैं।

कार्यकर्ताओं ने बुलाई थी बैठक

बीते कल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के अंबेडकर भवन पतलीकुहल में संगठनात्मक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव संजय दत्त, कुल्लू जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर सहित कई पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों संबंधित रणनीति बनाई।

बीच में रोका भाषण तो भड़क उठे कार्यकर्ता

इसी बीच जब जिला कुल्लू कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मंच पर से बंजार अपनी बात रख रहे थे तो इस बीच सह प्रभारी संजय दत्त ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। इस वजह से महेश शर्मा ने अपना भाषण बीच में ही बंद कर दिया। इस वजह से कार्यकर्ता भठक उठे और भवन से बाहर निकलकर संजय दत्त के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बीच जब मीडिया कर्मी इस मामले की कवरेज करने लगे तो उन्हें भी इसे कवर करने से रोक दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ