हिमाचलः पुलिस को देख घबराए कार सवार महिला-पुरुष, तलाशी पर बरामद हुई चरस की खेप

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः पुलिस को देख घबराए कार सवार महिला-पुरुष, तलाशी पर बरामद हुई चरस की खेप


मंडी।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशा तस्करी के मामलों के बीच अब सूबे की महिलाओं की भी नशे के इस काले धंधे में संलिप्तता बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के मंडी जिले से रिपोर्ट किया गया है। जहां पुलिस ने एक महिला और उसके पुरुष साथी के पास से चरस की खेप बरामद की है। 

हिमाचल की महिला - पंजाब का पुरुष 

पकड़ी गई महिला की उम्र 24, तो पुरुष की उम्र 30 साल बताई जा रही है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तार बल्ह पुलिस थाना की टीम ने दौहन्धी के पास की है। गिरफ्तार की गई महिला तस्कर सूबे के कुल्लू जिले के तहत पड़ते डाकघर जरी तहसील भुंतर की रहने वाली है। जबकि, पुरुष का नाम सूरज प्रकाश पुत्र बाल कृष्ण है, जो पंजाब के कपूरथला का निवासी बताया जा रहा है। 

कार में सवार थे दोनों तस्कर 

पुलिस को यह सफलता उस वक्त हाथ लगी जब बल्ह थाना की एक टीम मुख्य आरक्षी रजत पंवर के नेतृत्व में राउंड पर निकली हुई थी। इस दौरान मंडी की तरफ से सुंदरनगर की और जा रही कार को जब तलाशी को रोका गया तो वाहन से 84 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई। 

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज 

इसके बाद पुलिस ने कार सवार महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही अब पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि सहायक पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा द्वारा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ