हिमाचल में कार्यरत डॉक्टर दंपति की बेटी को UPSC में तीसरा स्थान: माता नैना देवी का लिया आशीर्वाद

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कार्यरत डॉक्टर दंपति की बेटी को UPSC में तीसरा स्थान: माता नैना देवी का लिया आशीर्वाद


बिलासपुरः
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सेवारत चिकित्सक दंपत्ति की बेटी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

नैना देवी में नवाया शीश, ढोल की तान पर नाचे

हाल ही में यूपीएससी द्वारा प्रकाशित किए गए सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में गामिनी सिंगला ने 3वीं रैंक हासिल की है। बेटी की इस उपलब्धि पर इलाके में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। यही नहीं इस खुशी के उपलक्ष पर पूरा परिवार सुप्रसिद्ध श्री नैना देवी जी मंदिर में शीश नवाने पहुंचा हुआ था। जहां उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया साथ ही ढोल की ताल पर भांगड़ा भी किया।

पहले भी की है ये परीक्षा पास

यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इस परीक्षा को पास किया हो। इससे पहले भी वह इस परीक्षा को पास कर चुकी हैं। परंतु इस बार इस परीक्षा को बेहतर अंकों से पास कर पूरे देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। गामिनी आनंदपुर साहिब में रह रही हैं। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस विषय में अपनी पढ़ाई की है।

माता-पिता बोलेः नहीं था यात्रा आसान

गामिनी सिंगला के पिता डॉ. आलोक सिंगला तथा माता डॉ. नीरजा पेशे से डॉक्टर हैं और वह श्री नैना देवी तहसील में सेवारत हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर माता-पिता बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा की उन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा आसान नहीं थी परंतु कड़ी मेहनत और साहस के साथ आज वह मंजिल तक पहुंची है। वह इसके लिए आनंदपुर साहिब की पवित्र भूमि पर माता नैना देवी के आभारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ