हिमाचल में बढ़ेगी आम जनता की मुश्किल: थमने जा रहे निजी बसों के पहिये!

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में बढ़ेगी आम जनता की मुश्किल: थमने जा रहे निजी बसों के पहिये!


शिमला।
हिमाचल प्रदेश की आम जनता इन दिनों महंगाई, गर्मी और अपनी-अपनी समस्याओं से परेशान ही है। इस सब के बीच खबर सामने आ रही है कि आने वाले दिनों में आम जनता को अपने रोजमर्रा के सफ़र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, सूबे के निजी बस ऑपरेटर एक बार फिर सरकार से नाराज हो गए हैं। 

सरकार पर अनदेखी का लगाया आरोप 

ताजा अपडेट के अनुसार निजी बस ऑपरेटर्स एक बार फिर सामूहिक हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। इसका सीधा असर ये होगा कि सूबे की करीब 3300 निजी बसों के पहिये थम जाएंगे और आम जनता को एक और परेशानी से दो-चार होना पड़ेगा। इस बात प्रदेश निजी बस चालक-परिचालक संघ ने प्रदेश सरकार पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। 

पिछले साल मई में मिले थे, अबतक कुछ नहीं हुआ 

यूनियन के लोगों का इस मसले पर कहना है की उनकी तरफ से पिछले साल मई महीने में ही सीएम जयराम से मुलाकात उन्हें निजी बसों के चालकों-परिचालकों के लिए ठोस नीति बनाने के लिए कहा था, लेकिन अबतक सरकार की तरफ से इस मसले पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ना ही उनकी इन मांगों पर सुनवाई हुई है। 

महीने भर में नहीं लिया फैसला, तो सम्मलेन बुलाकर हड़ताल 

ऐसे में अब अगर सरकार द्वारा महीने भर के भीतर इस मसले पर कोई फैसला नहीं लिया जाता है, तो निजी बसों के चालकों-परिचालकों का सम्मेलन बुलाकर एक बार फिर सामूहिक हड़ताल का ऐलान किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल भी निजी बस ऑपरेटर्स की तरफ से अच्छी खासी लंबी हड़ताल की गई थी, जिसकी वजह से आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 

चुनावी साल में बढ़ सकती है, बीजेपी की मुश्किल 

वहीं, निजी बस ऑपरेटर्स द्वारा बीजेपी के खिलाफ वोट करने का भी ऐलान कर दिया गया था। ऐसे में अब अगर इस बार भी निजी ऑपरेटर्स द्वारा इस तरह का ऐलान कर दिया जाता है, तो मिशन रिपीट की इच्छा लेकर बैठी बीजेपी की मौजूदा सरकार की चुनावी साल में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ