पूर्व CM धूमल के 'गढ़' में तोड़ी गई स्व. वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका, FIR

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

पूर्व CM धूमल के 'गढ़' में तोड़ी गई स्व. वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका, FIR


हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले हमीरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थित भोरंज विधानसभा क्षेत्र में सूबे के पूर्व सीएम स्व वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका तोड़े जाने को लेकर क्षेत्र का माहौल गरमा गया है।

बता दें कि भोरंज क्षेत्र को पूर्व सीएम धूमल का गढ़ माना जाता है। मौजूदा वक्त में बीजेपी की कमलेश कुमारी यहां से विधायक हैं। वहीं, शिलान्यास पट्टिका तोड़े जाने के मामले को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं द्वारा भोरंज पुलिस थाने में शिकायत देते हुए मामला दर्ज कराया गया है।

बीजेपी के लोगों पर लगाया आरोप

पुलिस को दी गई शिकायत में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस काम के पीछे शरारती तत्वों का हाथ होने के साथ बीजेपी के लोगों द्वारा भी पट्टिका तोड़े जाने का शक जाहिर किया है। बता दें कि यह शिलान्यास पट्टिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरेडी के प्रांगण में लगी हुई थी। उपरोक्त प्रयोगशाला भवन का नींव पत्थर साल 2005 में तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने रखा था।

स्थानीय विधायक की भूमिका भी संदिग्ध

पुलिस को दी गई शिकायत में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पट्टिका को तोड़ने में कुछ अवांछित तत्वों के साथ-साथ बीजेपी से संबंधित लोगो की संलिपता संलिपत्ता को भी नकारा नहीं जा सकता। इसमें सीधे तौर पर शिक्षा विभाग और लोक निर्माण एवं स्थानीय विधायक की भूमिका संदिग्ध रही है।

वहीं, इस मामले की शिकायत देने पुलिस के पास पहुंचे कांग्रेस के नेताओं द्वारा बीजेपी के खिलाफ जमकर जुबानी हमला भी बोला गया और सरकार तथा स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए गए। इन नेताओं ने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है। तो वे प्रदर्शन का रास्ता चुनेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ