ऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक 14 वर्षीय किशोरी के लापता होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस थाना में अपने ही पड़ोस के एक विवाहित शख्स पर शक जाहिर करते हुए उसे भागकर ले जाने के संबंध में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
एक बच्चे का पिता है आरोपी
पुलिस में दी शिकायत में पिता ने बताया कि बीते सोमवार को उसकी बेटी घर से अचानक कहीं गायब हो गई। उसे कई जगहों पर तलाशा भी गया परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे में पिता ने अपने ही पड़ोस के एक युवक पर बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक शादीशुदा है, यहां तक की उसके बच्चे भी हैं।
पुलिस कर रही जांच
उधर, पुलिस ने पिता द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस किशोरी की तलाश करने में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks