हिमाचलः 19 साल का लड़का तस्करी करते अरेस्ट, बस से ले जा रहा था खेप

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः 19 साल का लड़का तस्करी करते अरेस्ट, बस से ले जा रहा था खेप


मंडीः
हिमाचल प्रदेश पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान निजी बस सवार एक 19 वर्षीय युवक को चरस की खेप संग गिरफ्तार किया है। मामला प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते बिंद्रावनी इलाके का है।

कुल्लू से आ रही बस में था सवार

युवक की पहचान 19 वर्षीय मेघ सिंह निवासी बाली चौकी, सराज विधानसभा क्षेत्र के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू से एक निजी बस मंडी की ओर आ रही थी। इस बीच पुलिस ने रास्ते में बस को चेकिंग के लिए रोका।

पुलिस को देख घबराया, बरामद हुई चरस

इस बीच पुलिस टीम को देख बस सवार युवक घबरा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उन्हें उसके पास से 434 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपित के पास नशे की ये खेप आई कहां से और वह इसे किसे बेचने वाला था। मामले की पुष्टि एएसपी आशीष शर्मा ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ