सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में एक 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत आते पुलिस थाना संगड़ाह के रजाणा गांव का है। मृतका अपने पीछे ढ़ाई माह का छोटा बच्चा छोड़ गई है।
गोद में बच्चे को खिलाते समय आया चक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। इस बीच महिला जब घर पर ही अपने बच्चे को गोद में खिला रही थी थी तो अचानक उसे चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर गई।
अस्पताल पहुंचाने से पहले गई जान
इस पर महिला के परिजन जब उसे उपचार हेतु ददाहू अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल परिसर में मौजूद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पिता को नहीं है किसी पर शक
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही टीम ने दोनों पक्षों (मायका व ससुराल) के बयान कलमबद्ध किए हैं। महिला के पिता ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
ऐसे में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की आखिरकार महिला की मौत हुई तो हुई कैसे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks