हिमाचल: अस्पताल में मिले नवजात के मामले में आया एक नया मोड़, जन्म लेने पर चल रही थी सांसें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: अस्पताल में मिले नवजात के मामले में आया एक नया मोड़, जन्म लेने पर चल रही थी सांसें


मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित जोनल अस्पताल से बरामद किए गए नवजात बच्चे के शव मामले में एक नया मोड़ आया है। गौरतलब है कि अस्पताल के शौचालय में रखी कैनी से नवजात का शव बरामद किया गया था। अब मामले की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि जन्म लेने के बाद बच्चे की सांसें चल रही थीं।

पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की मौत डूबने की वजह से हुई है। हालांकि, मामले की जांच में जुटी पुलिस द्वारा अभी तक इस केस में हत्या की धरा को शामिल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम की आधिकारिक रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इसे केस में आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

नाबालिग का डीएनए सैंपल जांच को भेजा

इस बीच पुलिस द्वारा शक के आधार पर दो महिलाओं से पूछताछ शुरू कर दी गई है, लेकिन ये महिलाएं वारदात में अपनी संलिप्तता होने से साफ़ इंकार कर रही हैं। वहीं, नाबालिग लड़की का डीएनए सैंपल वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित करने के लिए जांच को भेजा गया है। ऐसे में अगर डीएनए सैंपल का मरने वाले नवजात से मिलान हो जाता है, तो फिर इन महिलाओं के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री द्वारा इस मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि मामले में एक नाबालिग सहित दो महिलाओं को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। नाबालिग का सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ