हिमाचल: दहेज में नहीं मिली ऑल्टो, तो पत्नी को लौटाया- लिखकर भेजा तीन तलाक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: दहेज में नहीं मिली ऑल्टो, तो पत्नी को लौटाया- लिखकर भेजा तीन तलाक


चंबा/चंडीगढ़ः
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने दहेज में कार ना मिलने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामला प्रदेश के चंबा जले का है। आरोपित युवक की पहचान गुलजार नबी के तौर पर हुई है।

पीड़िता ने करवाई शिकायत दर्ज

वहीं, अब पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस में दी शिकायत में पंजाब के समराला के कुब्बा गांव की रहने वाली युसूफ ने बताया कि उसकी शादी बीते साल 11 मार्च को चंबा निवासी गुलजार नबी से हुई थी।

दहेज में मांगी कार

इस बीच जब वह अपने पति संग पैतृक गांव रहने के लिए पहली बार गई तो वहां गुलजार के माता-पिता ने उससे दहेज के तौर पर मारुति ऑल्टो कार की मांग कर दी। इस बीच जब पीड़िता ने कार खरीदने में असमर्थता व्यक्त की तो उसके पति ने उसे वापस उसके घर (कुब्बा गांव) छोड़ गया।

पत्र में उर्दू में लिखा था तीन तलाक

इस बीच गुलजार ने थोड़े दिनों बाद मौचमेकर नूर मोहम्मद के माध्यम से एक पत्र भिजवाया, जिसमें तीन बार उर्दू में तलाक लिखा हुआ था।

उधर, मिली शिकायत पर पुलिस ने महिला के शौहर, माता-पिता तथा मैचमेकर नूर मोहम्मद के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए तथा मुस्लिम महिला की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ