हिमाचल: सड़क से सैकड़ों फीट नीचे लुढ़की एक और कार, एक था सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: सड़क से सैकड़ों फीट नीचे लुढ़की एक और कार, एक था सवार


केलांग।
हिमाचल प्रदेश में आज सुबह सवेरे से ही एक के बाद एक सड़क हादसों की खबर सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सूबे की राजधानी शिमला के अंतर्गत आते रोहड़ू उपमंडल में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की जान जाने के बाद अब अगले हादसे की खबर जनजातीय जिले लाहुल स्पीति से सामने आ रही है।

यहां पेश आए ताजा सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार एक पर्यटक वाहन हुआ है। वहीं, जान गंवाने वाला शख्स हिमाचल प्रदेश के ही कुल्लू जिले के तहत आते पतलीकूहल का निवासी था। मृतक का नाम जोगिंद्र सिंह था, जिसकी उम्र 45 साल थी।

देर रात के वक्त पेश आया हादसा

बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा लाहुल के तोजिंग गांव में पेश आया, जहां यह वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया और तोजिंग नाले के किनारे पर पहुंच गया। यह हादसा इतना अधिक दर्दनाक था कि कार सवार शख्स की मौके पर ही जान चली गई।

हादसे के सम्बन्ध में सामने आ रही शुरूआती जानकारी के अनुसार यह हादसा भी शिमला में हुए हादसे की तरह देर रात के वक्त पेश आया। हादसे का पता सुबह चल सका, जब ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त को वहां से गुजरते वक्त देखा। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इस हादसे के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

पुलिस कर रही है आगामी कार्रवाई

हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव वर्मा द्वारा इस हादसे की पुष्टि की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ