हिमाचल: एक और कार खाई में लुढ़की, होशियार निकला ड्राइवर- ऐसे बची जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक और कार खाई में लुढ़की, होशियार निकला ड्राइवर- ऐसे बची जान


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के कुल्लू जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां आज सुबह सवेरे करीब साढ़े आठ बजे आनी उपमंडल के तहत एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़कते हुए खड्ड में जा गिरी।

हादसे के वक्त कार में केवल चालक सवार था। बताया गया कि कार के खड्ड में गिरने से पहले चालक संभल गया और समय रहते उसने कार के बाहर छलांग लगा दी। ऐसे में जहां कार करीब 60 मीटर नीचे लुढ़ककर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, ड्राइवर सही सलामत बच गया।

नारकंडा से कुल्लू जा रही थी कार

बतौर रिपोर्ट्स, यह कार नारकंडा से कुल्लू की तरफ जा रही थी। इस बीच जैसे ही वाहन बैहना मोड़ के समीप पहुंचा कार पर से ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया और वह नीचे की तरफ लुढ़क गई। कार चालक का नाम चरण सेठी बताया गया है।

वहीं, हादसे के बाद कार चालक ने इस बात की जानकारी खुद पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। डीएसपी द्वारा इस हादसे की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ