हिमाचल: एक और कार खाई में लुढ़की- दो थे सवार, एक नहीं बचा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक और कार खाई में लुढ़की- दो थे सवार, एक नहीं बचा


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। ताजा हादसा शिमला जिले के तहत आते रोहड़ू से सामने आई है। जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई। इसमें एक शख्स की मौत हुई है। जबकि, दूसरा घायल बताया जा रहा है।

एक की मौके पर ही हो गई मौत

बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा ठियोग हाटकोटी मुख्य सड़क मार्ग पर पनोतीधार के करीब पेश आया। जहां जुब्बल से हाटकोटी की तरफ जा रही कार पनोतीधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से कार सवार एक शख्स की मौके पर ही जान चली गई।

जबकि, दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए जुब्बल अस्पताल ले जाया गया है। हादसे का पता लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम करवाने के लिए भेज दिया है।

यहां पढ़ें मृतक और घायल की पहचान

जान गंवाने वाले शख्स का नाम लोक बहादुर था, जबकि घायल की पहचान सुंडली निवासी सुनील के तौर पर हुई है। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि जानकारी पाते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ