शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता आज आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक अभी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे से पहले आयोजित की गई इस बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में हिमाचल दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर की ओर से की गई घोषणाओं पर मुहर लगा दी गई है।
अभी तक ये तीन फैसले हुए
- महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी सरकार ने वर्तमान में दी जा रही 25 प्रतिशत छूट को 25 प्रतिशत और बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
- सरकार ने निर्णय लिया कि पंचायत क्षेत्रों में घरेलू पेयजल पर लिए जाने वाला शुल्क समाप्त कर दिया गया है।
- मिड-डे मील कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है।
अभी इन फैसलों की उम्मीद
- बैठक अभी जारी है। इसमें मुख्यमंत्री गृहणी योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त सिलेंडर दिए जाने पर सरकार निर्णय ले सकती है।
- अंशकालिक कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जा सकता है।
- मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शिमला रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही है।
- विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरने एवं सृजित करने के अलावा सीएम की घोषणाओं पर भी निर्णय लिया जाएगा।
- वित्त विभाग से मंजूरी मिलने की स्थिति में बैठक में यूनिवर्सिटी व कालेज शिक्षकों को यूजीसी स्केल देने के विषय पर चर्चा हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks