हिमाचल: बैक करते वक्त 600 फीट नीचे गिरी कार, किनारे खड़ा चाचा देखता रख गया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बैक करते वक्त 600 फीट नीचे गिरी कार, किनारे खड़ा चाचा देखता रख गया


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों का दौर कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

इसी कड़ी में ताजा हादसा सूबे के की राजधानी शिमला के साथ लगते रामपुर उपमंडल से करीब 15 किलोमीटर दूर देवनगर-ब्रदाश सड़क पर पेश आया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर 600 फीट गहरी खाई में जा समाई।

अस्पताल ले गए पर नहीं बचा

इस हादसे में कार चला रहे शख्स की जान चली गई है। बताया गया कि यह हादसा उस वक्त पेश आया, जब चालक कार को मोड़ रहा था।

इसी दौरान कार से उसका नियंत्रण छूट गया और वाहन खाई में लुढ़क गया। हादसे के वक्त कार चला रहे युवक के चाचा मौके पर ही मौजूद थे, लेकिन अनहोनी के आगे वह कुछ ना कर सके।

वहीं, हादसे के बाद कड़ी मशक्कत करते हुए घायल हुए शख्स को उठाकर सड़क तक लाया गया। जहां से उसे इलाज के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तबतक काफी ज्यादा देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

पानी पीने रुके थे चाचा-भतीजा

जान गंवाने वाले युवक की पहचान मोहम्मद रफी पुत्र हसन अली के रूप में की गई है। मृतक के चाचा मुश्ताक अली ने हादसे के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने भतीजे के साथ शाम के वक्त देवनगर से वापस ब्रदाश की ओर लौट रहे थे।

इसी बीच जब वे ब्रदाश मोड़ पर वह पानी पीने के लिए रुके, जिसके बाद मोहम्मद रफी गाड़ी को मोड़ने लगा लेकिन वह गाड़ी को मोड़ते समय हड़बड़ा गया और वाहन सड़क से नीचे जा गिरा।

वहीं, इस हादसे के सम्बन्ध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी चंद्रशेखर द्वारा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ