कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में पेश आ रहे सड़क हादसे कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत आते लगघाटी के डुघीलग का है। जहां एक कार के अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में गिरने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार सवार एक अन्य शख्स गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है।
400 फीट गहरी खाई में समाई कार
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सुशील कुमार पुत्र बालक राम निवासी लगघाटी के तौर पर हुई है, जबकि सुंदर सिंह घायल हुआ है।
यह भी पढ़ेंः खुद को रोक न पाए पीएम: प्यार देख खुद गाड़ी से उतर पैदल चले, कही ये बातें
मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर दो शख्स लगवैली से कुल्लू की ओर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में जैसे ही कार डुघीगल के भालठा गांव के पास पहुंची तो अचानक चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में गिरी और एक पेड़ से जाकर अटक गई।
एक की गई जान, दूसरा गंभीर
यह हादसा इतना भयंकर था कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में कार्यरत डॉक्टर दंपति की बेटी को UPSC में तीसरा स्थान: माता नैना देवी का लिया आशीर्वाद
उधर, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी गुरुदेव शर्मा ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks