हिमाचलः दो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में समाए, चाचा-भतीजे का टूटा दम-तीन चोटिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः दो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में समाए, चाचा-भतीजे का टूटा दम-तीन चोटिल


चंबाः
हिमाचल प्रदेश में पेश आ रहे सड़क हादसे कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा दो मामले प्रदेश के चंबा जिले से रिपोर्ट हुए हैं। जहां दो वाहनों के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के चलते चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। आईए एक एक कर दोनों मामलों के बारे में जानते हैं।

अनियंत्रित होकर रावी में समाई कार

पहला मामला जिले के गैहरा-लेच मार्ग पर स्थित लेच पुल के पास का है। जहां बीते मंगलवार को कार में सवार होकर चाचा-भतीजा कहीं जा रहे थे। इस बीच वे शाम करीब 6:30 बजे जब लेच पुल के समीप पहुंचे तो चालक ( भतीजा) अचानक से कार पर से अपना निंयत्रण खो बैठा। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई से लुढ़कते हुए रावी नदी में जा समाई।

चाचा- भतीजे की गई जान

इस हादसे में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भजीते ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जार ही है। मामले की पुष्टि पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने की है।

गाड़ी मोड़ते वक्त छूटा निंयत्रण

वहीं, दूसरा मामला जिले के किहार-लंगेरा मार्ग पर स्थित भांदल के समीप पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक भांदल के पास गाड़ी मोड़ रहा था। इस दौरान अचानक उसका वाहन पर से निंयत्रण छूट गया और इस वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा समाई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

अस्पताल में चल रहा उपचार

जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल किहार पहुंचाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें आगामी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। घायलों की पहचान राजकुमार पुत्र जयराम, राजेश कुमार पुत्र सोभिया राम और अख्तर सभी निवासी जैथल के तौर पर हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ