हिमाचल: काजल के पास से बरामद हुआ चिट्टा, करती है BCA की पढ़ाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: काजल के पास से बरामद हुआ चिट्टा, करती है BCA की पढ़ाई


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में सेंथेटिक ड्रग का कारोबार दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है. वहीं, अब यह नशा सूबे के युवकों के साथ-साथ युवतियों को भी अपनी तरफ आकर्षित करने लगा है. ताजा मामले में पुलिस ने एक कॉलेज छात्रा को चिट्टे की खेप संग गिरफ्तार किया है। मामला राजधानी शिमला के तहत आते संजौली क्षेत्र के भट्टाकुफर का है।

कोटखाई की रहने वाली है युवती

आरोपित छात्रा की पहचान काजल निवासी गांव गरोग कोटखाई के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि युवती बीसीए की पढ़ाई कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को शाम के समय पुलिस की टीम संजौली क्षेत्र के तहत गश्त पर थी। इस बीच उन्होंने भट्टाकुफर के पास एक युवती को चिट्टे की खेप संग बरामद किया। हालांकि, इस दौरान नशे की स्पलाई करने आया युवक मौके से फरार हो गया।

पुलिस कर रही जांच

उधर, पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा युवती को बीते मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।

फिलहाल पुलिस छात्रा से पूछताछ करने में जुटी हुई है। ताकि नशा स्पलायर के बारे में पता लगाया जा सके। मामले की पुष्टि एसएचओ ढली राजकुमार ने की है। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ