हिमाचल: युवाओं का करियर और जिंदगी साथ-साथ बर्बाद कर रहा चिट्टा, खेप के साथ चार अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: युवाओं का करियर और जिंदगी साथ-साथ बर्बाद कर रहा चिट्टा, खेप के साथ चार अरेस्ट


ऊना।
हिमाचल प्रदेश में सफ़ेद नशे का बोलबाला है। सूबे के युवा बाहरी राज्यों से आने वाले इस सेंथेटिक ड्रैग के चंगुल में फंसते चले जा रहे हैं। यह नशा इनके जीवन के साथ-साथ करियर पर भी ग्रहण की तरह है।

इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के ऊना जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने चार युवाओं को चिट्टे की खेप के साथ अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है।

दो पंजाब, तो दो हिमाचल के निवासी

गिरफ्तार किए गए ये चार युवकों में से दो युवक पंजाब के नंगल डैम निवासी बताए गए हैं, जबकि दो युवक जिला के ही बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते गांव तनोह और लठियानी ने रहने वाले बताए जा रहे हैं।

इन चारों के पास से 14.58 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। ये चारों ही गिरफ्तारियां हरोली उपमंडल के तहत पड़ते बाथड़ी, सिंगा और लोअर बढेड़ा से हुई हैं।

पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

पुलिस ने इस चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई है। एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान द्वारा इन सभी मामलों की पुष्टि करते हुए बताया गया कि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ