हिमाचल: कॉफी हाउस वाला बंदा फिर बना करोड़ पति, पहले 2 करोड़- अब 2 करोड़ 10 लाख

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कॉफी हाउस वाला बंदा फिर बना करोड़ पति, पहले 2 करोड़- अब 2 करोड़ 10 लाख


ऊना।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित कॉफ़ी शॉप में काम करने वाला करोड़पति बंदा तो आपको याद ही होगा। राजेश नामक इस युवक ने पहले 2 करोड़ रूपए जीते थे। वहीं, अब खबर आ रही है कि राजेश की किस्मत एक बार फिर चमक गई है। 

जी हां, इस बार दो करोड़ दस लाख रुपए जीते हैं। इससे पहले राजेश ने दो करोड़ तो दूसरी बार 12 लाख रुपए की राशि जीती थी। अब तीसरी बार वह My11Circle गेम में दो करोड़ दस लाख रुपए जीत गए। 

गौर हो कि देश में चल रहे आईपीएल के साथ ऐसी कई ऐप लोगों को अपनी टीम बनाकर खेलने का मौका दे रही हैं। अगर आपकी टीम जीती और आप नंबर एक पर आ गए तो ऐप द्वारा तय की गई जीत की राशि आपको मिलेगी। 

गगरेट के कॉफी हाउस में वेटर की नौकरी करने वाला राजेश कुमार निवासी मदईपुर, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश पिछले काफी समय से कॉफी हाउस के संचालकों के पास रह रहा है। 

उसने भी ड्रीम इलेवन के बारे में किसी से सुना और अपने मोबाइल पर ड्रीम इलेवन ऐप डाउनलोड कर खेलने लगा। हालांकि काफी बार खेलने के बाद उसकी किस्मत कुछ चमकी तो उसने डेढ़ लाख रुपए जीते लेकिन इसके बाद मां लक्ष्मी उस पर ऐसी मेहरबान हुईं कि उसने ड्रीम इलेवन में पहले दो करोड़ रुपये, इसके बाद 12 लाख और अब My11Circle ऐप में दो करोड़ 10 लाख रुपए जीत लिए हैं।

राजेश खुद भी इस बात से बड़ा खुश और हैरान है। उसने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक साथ इतनी दौलत का मालिक बनेगा। राजेश ने कहा कि इस पैसे से वह अपने लिए एक घर बनाएगा और आगे कोई व्यापार करना है या कुछ और यह वह अपने परिजनों के साथ बात करके तय करेगा।

अब किस्मत राजेश की चमकी है लेकिन साथ ही लोग कॉफी हाउस को ही लक्की मान रहे हैं। कॉफी हाउस के संचालकों के पास काम मांगने वालों के भी फोन आने लगे हैं। लोगों की यही इच्छा है कि बस एक बार उनकी भी लॉटरी लग जाए और वह करोड़पति ना सही लखपति ही बन जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ