हिमाचल: मनरेगा का काम कर रही महिला पर गिरा मलबा, भरा पूरा परिवार छोड़ गई

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: मनरेगा का काम कर रही महिला पर गिरा मलबा, भरा पूरा परिवार छोड़ गई


ऊनाः
हिमाचल प्रदेश में मनरेगा के कार्य में जुटी एक महिला की पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते अंब उपमंडल के चुरूडू क्षेत्र की है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतका की पांच बेटियां व एक बेटा है। इनमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि उसका पति भी ज्यादातर बीमार ही रहता है। ऐसे में महिला की मौत हो जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मृतका की पहचान 55 वर्षीय राजकुमारी पत्नी श्रीराम निवासी वार्ड दो के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला एक गरीब परिवार से संबंध रखती थी। ऐसे में वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का घर खर्च चला रही थी।

डेढ़ घंटे उपचार के बाद गई जान

इस बीच बीते रविवार को वह वार्ड नंबर दो में मनरेगा के तहत कुछ मजदूरों द्वारा पहाड़ी से मिट्टी उठाकर एक खेत को समतल करने का काम किया जा रहा था। इस बीच अचानक से पहाड़ी दरकने के कारण मलबा नीचे काम कर रही राजकुमारी पर आ गिरा।

मलबे की चपेट में आने से महिला की बाजुओं व टागों में चोट पहुंची। इस पर उसे आनन फानन में उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के डेढ़ घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस कर रही जांच

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ