हिमाचल: दहेज़ के लोभी मुश्किल में- पति समेत चार पर केस, उठाते थे चरित्र पर उंगली

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: दहेज़ के लोभी मुश्किल में- पति समेत चार पर केस, उठाते थे चरित्र पर उंगली


ऊनाः
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ घटित हो रही आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते अंब उपमंडल के कलरूही का है। जहां एक विवाहिता ने अपने पति, सास ससुर तथा देवर पर दहेज को लेकर मानसिक तथा शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

घर से निकाल दिया बाहर

महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 12 अक्तूबर 2018 को कलरुही निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के तीन महीनों बाद उसके पति, सास-ससुर तथा देवर ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। इसी के चलते आरोपितों ने बीती 14 जनवरी को महिला का सारा सामान घर से बाहर निकाल कर उसे घर से निकल जाने को कहा।

चरित्र पर भी उठाते थे उंगली

महिला कहती है कि जब बीते फरवरी माह को मैंने अपने पति से मायके जाने के लिए पैसे मांगे तो उन्होंने मुझे पैसे देने से मना कर दिया।

इसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे तथा उसके माता-पिता व बहन को जान से मारने की धमकी भी देते है। वह उसके चरित्र पर भी उंगली उठाते हैं।

महिला बोली- मेरी जान को है खतरा

ऐसे में महिला ने अपनी जान को खतरा होने की बात कहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने पुलिस से केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की पुष्टि एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ