ऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्तिथियों में होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते पुलिस थाना कोट कहलूर के प्राइमरी स्कूल अपर दबट के पास का है।
मेहनत मजदूरी करता था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बीचे 7-8 महिनों से दबट क्षेत्र में मेहनत मजदूरी का कार्य करता था और रात को रेन शेल्टर में आश्रय लेता था। इसके अलावा मृतक शराब का भी आदी था। क्षेत्र के लोग उसे पटवारी कह कर पुकारते थे। हालांकि, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
होती थीं खून की उल्टियां और दस्त
इस दौरान बीते 27 मई को वह स्कूल से कुछ दूरी पर स्थित एक खड्ड किनारे बैठा हुआ था। जहां उसने लोगों से खून की उल्टियां तथा दस्त होने की बात कही। इस बीच अब उसका शव स्कूल के बाहर पेट के बल गिरा पड़ा हुआ बरामद हुआ है। इसकी सूचना पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
पुलिस कर रही जांच
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
शव पर नहीं कोई निशान, बाजू पर है टैटू
जांच के दौरान मृतक के शव पर किसी भी तरह के चोट का कोई निशान नहीं मिला है। हालांकि, मृतक की दाहीनी बाजू पर मनोज रानी नाम का टैटू बना हुआ है। अब कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks