हिमाचल: तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म, अधिसूचना जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म, अधिसूचना जारी


शिमला।
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती में 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया की व्यवस्था को अब पूरी तरह से ख़त्म कर दिया है। इस सम्बन्ध में आज बुधवार को मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की तरफ से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

अब से पूरे 100 अंकों की होगी लिखित परीक्षा

अब से हिमाचल प्रदेश में तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती में लिखित परीक्षा अब पूरे सौ अंकों की होगी। नए नियमों के तहत सरकारी विभागों में तृतीय श्रेणी पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा/स्क्रीनिंग टेस्ट/स्किल टेस्ट की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

दोबारा से विज्ञापित किए जाएंगे ये पद

इसके अलावा 17 अप्रैल 2017 के भर्ती नियमों के मुताबिक पहले से अधिसूचित जिन रिक्त पदों के लिए अभी लिखित परीक्षा नहीं हुई है, उन्हें दोबारा विज्ञापित किया जाएगा। हालांकि, जिन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है, उन्हें भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में दर्शाई गई चयन प्रक्रिया व भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार भरा जाएगा। बता दें कि भर्तियों की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बड़ा फैसला लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ