हिमाचल: सड़क से सैकड़ों मीटर नीचे लुढ़का चार पहिया वाहन, दो थे सवार- बचा एक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: सड़क से सैकड़ों मीटर नीचे लुढ़का चार पहिया वाहन, दो थे सवार- बचा एक


मंडी।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के मंडी जिले में पेश आए ताजा सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई, जबकि वाहन में सवार दूसरा शख्स गंभीर रूप से जख्मी हुआ बताया जा रहा है। 

वाहन के उड़ गए परखच्चे 

बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा जिले के तहत आते सुंदरनगर उपमंडल में पड़ती के बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के तहत निहरी क्षेत्र में बाई नाला के करीब पेश आया। 

यहां एक बोलेरो कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक था, जिसकी वजह से वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे की तस्वीर भी सामने आई है, जिसे देखकर इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

दोनों एक ही गांव के थी निवासी 

मिली जानकारी के अनुसार हादसे की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठे हो गए थे और वाहन में सवार दोनों लोगों को रेस्क्यू कर निहरी अस्पताल पहुंचा दिया था। इसमें से एक शख्स को अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे का इलाज अब भी जारी है। 

हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान ओम प्रकाश पुत्र बालक राम गांव कथला डाकघर बलग तहसील निहरी के रूप में हुई है। इस तरह घायल हुए शख्स का नाम महेंद्र सिंह पुत्र कृष्ण लाल बताया जा रहा है। दोनों सवार एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। 

250 मीटर नीचे जा गिरा था वाहन 

इस बीच हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही बोलेरो कैंपर चालक महेंद्र कुमार के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार द्वारा की गई है। उन्होंने बताया बोलेरो कैंपर सड़क से करीब 250 मीटर नीचे खाई में लुढ़क जाने की वजह से यह दर्दनाक हादसा पेश आया। एक शख्स की जान गई है, जबकि घायल व्यक्ति का इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ