हिमाचल: अस्पताल के कैनी में नवजात का खुला राज, तीन महिलाओं ने दिया किशोरी का साथ

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: अस्पताल के कैनी में नवजात का खुला राज, तीन महिलाओं ने दिया किशोरी का साथ


मंडीः
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बीते कल अस्पताल के शौचालय में रखी गई कैनी से एक नवजात शिशु के बरामद होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद से ही पुलिस बड़ी ही संगीनता से हर पहलू को ध्यान में रख जांच को आगे बढ़ा रही थी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बदला मौसम: दिन में हो गई रात, नाले उफान पर- जानें अगले कुछ दिनों का हाल

वहीं, अब इस मामले में आ रही ताजा अपडेट के मुताबिक नवजात बच्चे की मां नाबालिग बताई जा रही है। बच्चे की मां ने अपने कुकृत्य को छुपाने के लिए अपने बच्चे की जान ले ली। इस घटना को अंजाम देने में उसका साथ अन्य तीन महिलाओं ने दिया। हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया इस बात का पता तो महिलाओं के पकड़े जाने के बाद ही लग पाएगा। 

तीन महिलाओं संग आई थी नाबालिग 

मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को रात के समय जोनल अस्पताल मंडी में एक नाबालिग लड़की तीन महिलाओं संग आईं थी। इस बीच नाबालिग ने अस्पताल के एसआरएल लैब में अपना टेस्ट करवाया और इसके बाद वह शौचालय चली गई। इसके बाद वह थोड़ी देर के बाद वहां से बाहर निकली। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल की तीन बेटियों ने रोशन किया नाम: नेशनल क्रिकेट कैंप के लिए हुआ चयन

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नाबालिक लड़की ने शौचालय में ही बच्चे को जन्म दिया होगा और वहीं बच्चे की जान लेकर उसे कैनी में डाल कर खिड़की पर रख कर सफाई की गई होगी। 

हो गई इतनी बड़ी घटना किसी को भनक ना लगी 

इस पूरे वाक्या में सोचने वाली बात ये है कि ये महिलाएं अस्पताल परिसर में आकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर चली भी गई परंतु ना तो लैब के कर्मियों को और ना ही सुरक्षा कर्मियों को इस बात की भनक लगी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 6 किलो चरस की भारी-भरकम खेप संग तस्कर अरेस्ट, लाखों में है कीमत

हालांकि, इस बीच लोग प्रसाशन को भी इस घटना के लिए कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि अस्पताल में पालना शिशु केंद्र का अगर नोटिस बोर्ड लगाया होता तो शायद नवजात बच्चे की जान बच सकती थी। जानकारी के अभाव में ना जाने कितने ही शिशु अपनी जान गंवा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ