हिमाचलः BJP नेता के आशीर्वाद से दौड़ रही अवैध बसें! ना कागज़- ना कुछ

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः BJP नेता के आशीर्वाद से दौड़ रही अवैध बसें! ना कागज़- ना कुछ


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश नंबर कि एक निजी लग्जरी बस बिना किसी परमिट के सड़कों पर दौड़ रही थी, परंतु ना तो इस पर परिवहन विभाग ने कोई कार्रवाई की और ना ही प्रशासन ने।

आरोप है कि बस संचालकों के पास ना तो कोई परमिट है और ना ही कोई दस्तावेज। यहां तक की बस द्वारा स्कर्ट टैक्स भी जमा नहीं करवाया गया है। ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि हमीरपुर जिले के किसी भाजपा पदाधिकारी के अगुवाई में चलाई जा रही थी। अब इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात का पता तो जांच के बाद ही लग पाएगा।

एचआरटीसी को हो रहा था घाटा

मिली जानकारी के मुताबिक यह निजी बस जोगिंद्र नगर से सुजानपुर होते हुए हमीरपुर बस स्टैंड पहुंचती थी और यहां से रात साढ़े आठ बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना होती थी। इस बस की वजह से एचआरटीसी हमीरपुर डिपो को रोजाना हजारों रुपए की चपत लग रही थी।

हालांकि, इस संबंध में बस ऑपरेटर ने परिवहन विभाग को लिखिति में शिकायत भी सौंपी थी। परंतु बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। वहीं, बीते कल देर रात अवैध बस को अड्डा परिसर में पकड़ा गया। इस दौरान बस में करीब 18 यात्री सवार थे। यह सूचना पाकर एचआरटीसी ट्रैफिक मैनेजर अखिल अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे।

ना बस का कागज़, ना ही परमिट

इस बीच जब बस संचालकों से दस्तावेज मांगे गए तो वह कुछ भी दिखाने में असमर्थ रहे। उनके पास ना तो कोई परमिट था और ना ही कोई बस संबंधित दस्तावेज। इस पर इसकी शिकायत आरटीओ हमीरपुर व पुलिस में सौंपी गई।

उधर, जब इस संबंध में आरटीओ विभाग के पदाधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने सवाल का सीधा जवाब ना देते हुए बात को घुमा दिया और कहा कि सुबह बस संचालकों को ऑफिस बुलाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ