हिमाचल: किन्नौर जा रही इनोवा सतलुज नदी में गिरी, कुल तीन लोग थे सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: किन्नौर जा रही इनोवा सतलुज नदी में गिरी, कुल तीन लोग थे सवार


किन्नौर।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के जनजातीय जिले किन्नौर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पेश आए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स घायल है। बताया गया कि अनियंत्रित होने के बाद सतलुज नदी में इनोवा गाड़ी के गिरने के कारण पेश आया।

हिमाचल के ही रहने वाले थे सवार

वाहन में सवार सभी लोग हिमाचल के ही रहने वाले थे। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार गांव जंगल डाकघर आलमपुर तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा रविवार देर रात को पेश आया।

200 मीटर नीचे लुढ़की गाड़ी

इनोवा गाड़ी में सवार ये तीनों लोग राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 के जरिए पंचकूला से पूह जा रहे थे। इस बीच इनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से दो सौ मीटर लुढ़क गहरी सतलुज नदी में जा समाया। हादसे में विनोद की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य सवार घायल हुए हैं।

वहीं, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उधर, घायलों को इलाज की खातिर अस्पताल ले जाया गया है। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हादसे की पुष्टि की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ