हिमाचलः कोल्ड ड्रिंक में दिया नशा, फिर लूटी आबरू; वीडियो-फोटोज भी निकाले

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः कोल्ड ड्रिंक में दिया नशा, फिर लूटी आबरू; वीडियो-फोटोज भी निकाले


बिलासपुरः
हिमाचल प्रदेश में एक युवक ने पहले तो नशीला पदार्थ पिलाकर युवती संग दुराचार किया फिर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उसे जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए ब्लैक मेल करता रहा।

इस बीच जब युवती ने इन सब चीजों का विरोध किया तो आरोपित ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, अब इस मामले की शिकायत युवती ने पुलिस में दी है। घटना प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत आते पुलिस थाना घुमारवीं की है।

ढाई साल पहले हुई थी बात

पुलिस में दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह पांच महीने पहले ही बालिग हुई है। उसने कहा कि वह करीब ढाई साल पहले फोन के माध्यम से कंदरौर निवासी एक युवक के संपर्क में आई थी। इस बीच वह उसे अपनी एक मुंहबोली बहन के कमरे में ले गया।

कोल्ड ड्रिंक में मिलाई दवा

जहां आरोपित ने उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिया। इसको पीने के बाद वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपित ने युवती संग दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया साथ ही उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपित युवती को ब्लैकमेल कर उसे डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाता रहा।

पुलिस कर रही जांच

इस बीच जब उसने सब चीजों का विरोध किया तो उसने फोटो व वीडियो वायरल कर दिए। उधर, युवती द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहा पुलिस मामले की संगीनता से जांच करने में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ