हिमाचल: कैसे लगी थी कार सवार युवक को गोली, पुलिस ने मिस्ट्री सुलझाई- 7 अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कैसे लगी थी कार सवार युवक को गोली, पुलिस ने मिस्ट्री सुलझाई- 7 अरेस्ट


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू जिले के अंतर्गत आते मणिकर्ण के बरशैणी इलाके में 27 अप्रैल की रात एक युवक की गोली लगने के कारण मौत हो गई थी। इस वारदात के वक्त कार सवार 21 वर्षीय युवक अपने दोस्त के साथ मौजूद था और बाहर से आई गोली कार का शीशा तोड़ते हुए सीधे युवक के गले में आकर लग गई थी। 

इस वारदात के बाद से ही इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि आखिरकार यह गोली चलाई किसने। वहीं, अब इस मामले से सस्पेंस के ये बादल छंटते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस मामले में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 7 युवकों को गिरफ्तार किया है और बताया जा रहा है कि इन्हीं में से किसी एक ने गोली चलाई थी। 

सच उगलवाने में जुटी है पुलिस 

पुलिस इन आरोपियों से सच उगलवाने में जुटी हुई है। बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा सूबे के सभी लाइसेंसधारकों की बंदूक को कब्जे में ले लिया गया था। वहीं, पुलिस द्वारा की गई मामले की जांच में यह बात सामने आई थी कि 21 वर्षीय जान गंवाने वाले युवक को 2 बोर की बंदूक से गोली मारी गई थी। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में बढ़ेगी आम जनता की मुश्किल: थमने जा रहे निजी बसों के पहिये!

अब पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई बंदूकों की भी जांच कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गोली आखिर किस बंदूक से चली थी। इसके अलावा पुलिस इस बात भी पता लगाने में जुटी हुई है कि 21 वर्षीय योगेश नामक युवक को क्या किसी मकसद के चलते गोली मारी गई है या फिर अंजाने में ही यह वारदात हो गई। 

पुलिस का आधिकारिक बयान 

वहीं, पुलिस की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया कि सातों लड़के 27 अप्रैल की शाम को रात तक मृतक योगश की कार में अलग-अलग समय पर उसके साथ थे। मृतक योगेश अपनी सैंट्रो कार में भुंतर गया था। आरोपी  भी भुंतर आये थे। दो लड़के योगेश की कार में बैठ गये थे। 

यह भी पढ़ेंः देवभूमि शर्मसार: अस्‍पताल के शौचालय में रखी कैनी में मिला नवजात, CCTV खंगाल रही पुलिस

जरी में फिर एकत्र हुए, शराब पीकर जरी के मेले में मस्ती की , फिर जितेन्द्र, सुरेन्द्र, महेश्वर, अनिकेत व ठाकुर चन्द उसकी कार में ज़री से बरशैणी को आये। रास्ते में उचधार में फिर शराब पी गई थी। 11 बजे रात बरशैणी पहुंचे। वहां जितेन्द्र, महेश्वर व सुरेन्द्र उतर गये। 

ठाकुर चन्द व रिंकु गाड़ी मे योगेश के साथ बरशैणी डैम तक गये वहां से फिर वापिस आये। डैम पर इन्हे विनोद व ऋषि ठाकुर मिले जो बरशैणी की तरफ आ रहे थे, इन दोनों को भी योगेश ने कार में बिठाया। करीब 11:40 बजे बरशैणी पहुंचकर ठाकुर चन्द को उसके घर जाने वाले रास्ते के पास उतार दिया। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पुलिस को देख घबराए कार सवार महिला-पुरुष, तलाशी पर बरामद हुई चरस की खेप

कार मोड़कर थोड़ी दूर फिर रोकी, यहां पर ऋषि व विनोद को उतरना था। कार रुकने के बाद चारों  भीतर ही बातचीत कर रहे थे। करीब एक मिनट बाद ही कार पर बन्दूक का फायर हुआ। गोली का फायर कार की विडस्क्रीन से सामने की तरफ हुआ है व विडस्क्रीन में गोली से छेद हुआ है, गोली योगेश के गले में लगी वो ड्राईविग सीट पर बैठा था। 

इन युवकों की हुई है गिरफ्तारी 


  • सुरेन्द्र (19 साल) पुत्र वीर सिंह गांव व डा0 बरशैणी
  • महेश्वर सिंह (22 साल) पुत्र पूर्ण चन्द गांव व डा0 बरशैणी
  • ठाकुर चन्द (26 साल) पुत्र पूर्ण चन्द गांव व डा0 बरशैणी
  • ऋषि ठाकुर (26 साल) पुत्र थान सिंह गांव व डा0 बरशैणी
  • विनोद कुमार (25 साल) पुत्र प्यारे लाल गांव व डा0 बरशैणी
  • जितेन्द्र (22 साल) पुत्र चोवे राम गांव व डा0 बरशैणी
  • अनिकेत (19 साल) पुत्र पुरुषोत्तम लाल गांव व डा0 बरशैणी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ