हिमाचल: छोटे भाई की पत्नी संग किया मुंह काला, जेठ के खिलाफ केस दर्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: छोटे भाई की पत्नी संग किया मुंह काला, जेठ के खिलाफ केस दर्ज


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश में एक प्रवासी महिला ने अपने ही जेठ पर मारपीट कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत आते डाडासीबा क्षेत्र का है। इस संबंध में पीड़िता ने आरोपित जेठ के खिलाफ पुलिस थाना देहरा में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

यूपी निवासी है पीड़िता

पीड़िता मूल रुप से उत्तर प्रदेश निवासी बताई जा रही है जो जिले के डाडासिबा में अपने परिवार संग किराए के मकान में रह रही है। इस बीच बीते 25 मई को जब महिला अपने बच्चों संग कमरे में थी तो अचानक उसका जेठ कमरे में आ पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा।

इस बीच आरोपित ने उसे नीचे गिरा दिया ओर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त उसके बच्चे कमरे में सो रहे थे, जबकि उसका पति दिहाड़ी लगाने गया हुआ था।

पुलिस कर रही जांच

उधर, महिला द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है, इसके उपरांत ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले की पुष्टि डीएसपी देहरा-ज्वालामुखी चंद्र पाल सिंह ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ