हिमाचल के रजत ने 23 साल की उम्र में उत्तीर्ण की UPSC की परीक्षा, AIR-539

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के रजत ने 23 साल की उम्र में उत्तीर्ण की UPSC की परीक्षा, AIR-539


ऊनाः
हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ऊना जिले के हरोली उपमंडल के तहत आते बीटन गांव के रहने वाले 23 वर्षीय रजन ने।

बता दें कि रजन ने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित किए गए सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल कर पूरे देश भर में 539वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार ने भी रजत को यूपीएससी परिक्षा उतीर्ण करने पर बधाई दी है।

बचपन से ही थे पढ़ाई में अव्व्ल

मिली जानकारी के मुताबिक रजत बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छे थे। उन्होंने अपनी बाहरवीं कक्षा की पढ़ाई श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल धुरी से पूरी की। उनके बाहरवीं में 97 प्रतिशत अंक आए थे। इसके उफरांत उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से साल 2020 में बीकॉम की शिक्षा ग्रहण की।

दो साल बाद उत्तीर्ण की परीक्षा

इसके साथ ही साथ वह यूपीएससी की तैयारी भी करते रहे। वहीं, अब दो साल के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को पास कर देश भर में 539वां स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है।

रजत बोलेः दूर रहें सोशल मीडिया से

इस संबंध रजन ने सिविल सर्विसिस की तैयारी में जुटे युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे खुद पर भरोसा रखकर एकाग्र मन से मेहनत करें। बार-बार प्रयास करते रहें एक बार जरूर सफल होंगे। इसके इलावा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म आपकी कॉन्सनट्रेशन को भंग कर सकते हैं। ऐसे में इनसे दूरी बना कर रखें। कुछ भी मुश्किल नहीं हैं बस मेहनत करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ