हिमाचल: असिस्टेंट प्रोफेसर के 548 पदों पर भर्ती, यहां जानें भर्ती प्रिक्रिया समेत पूरी डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: असिस्टेंट प्रोफेसर के 548 पदों पर भर्ती, यहां जानें भर्ती प्रिक्रिया समेत पूरी डीटेल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के कुल 548 पदों पर भर्ती की जा रही है। 

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/ पर जाकर डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता: संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी अनिवार्य है। इसके अलावा यूजीसी नेट या एसईटी पास होना चाहिए। नेट या सेट पास नहीं हैं तो पीएचडी होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पांच फीसदी की छूट मिलेगी। 

आयु सीमा: 18 से 45 साल (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी)

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग- 400 रुपए 
  • आरक्षित वर्ग- 100 रुपए 
  • महिला- आवेदन फ्री है

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल

  • गणित-35
  • हिंदी-41
  • राजनीतिक शास्त्र-47
  • सोशलॉजी-11
  • कॉमर्स-67
  • अर्थशास्त्र-39
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-8
  • संस्कृत-17
  • म्यूजिक-24
  • केमिस्ट्री-37
  • म्यूजिक वोकल-16
  • जूलॉजी22
  • भूगोल-12
  • फिजिक्स- 40
  • बॉटनी-24
  • फिजिकल एजूकेशन-7
  • एजूकेशन-3
  • अंग्रेजी-50
  • इतिहास- 37
  • फिलॉसिफी-5
  • साइकॉलॉजी-5,
  • टूर एंड ट्रेवल-3
  • कॉमर्शियल आर्ट-1
  • होम साइंस-1
  • जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन-1

यहां क्लिक करके नोटिस देखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ