हिमाचल की बेटी भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट: बधाई देने वालों का लगा तांता

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल की बेटी भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट: बधाई देने वालों का लगा तांता


कालिंदी कुमारी/मंडीः हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मंडी जिले के तहत आते जोगिंदरनगर की ग्राम पंचायत मैन भरोला की रहने वाली नवदीक्षिता ने। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के युवा और सफ़ेद नशा: दूसरे जिले में खेप संग पकड़ाए बाइक सवार युवक

बता दें कि नवदीक्षिता का चयन भारतीय सेना में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है। अब वे नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर रहकर देश की सेवा करेंगी। उधर, बेटी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

पिता भी सेना में हैं तैनात

मिली जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट नवदीक्षिता के पिता बसंत लाल भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि उनकी माता बीना देवी मैन भरोला पंचायत की प्रधान हैं। 

गुरुजनों ने दी बधाई

गौरतलब है कि नवदीक्षिता ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा असेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंदरनगर से ग्रहण की। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः टिप्पर की चपेट में आया 50 वर्षीय शख्स, अस्पताल ले गए पर..

इसके उपरांत अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने आर्मी नर्सिंग कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं, अब उनका चयन भारतीय सेना में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है। उधर, बेटी की इस उपलब्धि पर नवदीक्षिता के गुरुजनों ने उसे तथा उसके परिवारजनों को बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ