हिमाचल की बेटी अमेरिका में करेगी पढ़ाई: प्राप्त की 80 लाख की स्कॉलरशिप

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल की बेटी अमेरिका में करेगी पढ़ाई: प्राप्त की 80 लाख की स्कॉलरशिप


शिमलाः
हिमाचल की एक बेटी ने अपनी मेहनत और लगन के चलते अमेरिकी यूनिवर्सिटी में 80 लाख रुपए की स्कॉलरशिप हासिल की है। हम बात कर रहे हैं राजधानी शिमला के कोटखाई क्षेत्र की रहने वाली अनवी चौहान की, जिनका चयन हाल ही में मिशीगन यूनिवर्सिटी में हुआ है। जल्द ही अनवी अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका की उड़ान भरेंगी।

12वीं की छात्रा हैं अनवी

बेटी की इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि अनवी राजधानी शिमला के कोटखाई क्षेत्र की रहने वाली हैं और वर्तमान में वह राजधानी स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। वह अक मनोवैज्ञानिक बनना चाहती हैं।

गुरुओं को दिया सफलता का श्रेय

अनवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व परिजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह ऑफर अपने शिक्षकों व स्वजनों के सहयोग से प्राप्त किया है। इसके लिए उन्होंने पहले ऑनलाइन टेस्ट दिया था, इसके उपरांत ही अब उनका चयन मिशीगन यूनिवर्सिटी में हुआ।

अगस्त में रवाना होंगी अनवी

अनवी के पिता विशाव तथा माता अंजू चौहान काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि बेटी को अन्य यूनिवर्सिटी से भी ऑफर आए हैं। अनवी शुरु से ही होनहार छात्रा रही हैं। इस साल अगस्त माह में अनवी अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका रवाना हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि अनवी मनोविज्ञानी बनकर देश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ