हिमाचल के रिटायर्ड IAS तरुण कपूर बने PM मोदी के राइट हैंड: सलाहकार नियुक्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के रिटायर्ड IAS तरुण कपूर बने PM मोदी के राइट हैंड: सलाहकार नियुक्त


नई दिल्ली।
हिमाचल प्रदेश कैडर से रिटायर्ड आईएएस अफसर तरुण कपूर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राइट हैंड बन गए हैं। दरअसल, उन्हें अगले दो साल के लिए पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया।

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से इस बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

हिमाचल का भी कद बढ़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तरुण कपूर कुछ समय पहले ही रिटायर हुए थे, जिसके बाद अब भारत सरकार ने उन्हें नई पदवी से नवाजा है। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय में तरुण कपूर की नियुक्ति होने के बाद हिमाचल प्रदेश का कद और बढ़ गया है। यह हिमाचल के लिए भी अपनी बात प्रधानमंत्री कार्यालय तक सीधे पहुंचाने के लिए एक माध्यम होगा।

सचिव पद के सामान होगा रैंक और स्केल

बता दें कि पीएम मोदी के सलाहकार बनाए गए तरुण कपूर का रैंक और स्केल भारत सरकार के सचिव पद के सामान होगा। गौरतलब है कि इससे पहले तरुण कपूर पेट्रोलियम सचिव भी रह चुके हैं। इसके आलाव वह हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, शहरी के अलावा अन्य विभागों के प्रमुख के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर चुके हैं। वह डीसी शिमला भी रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ