हिमाचल: HDFC से गायब कर्मी की हो रही थी तलाश, पता चला- ऐश उड़ाने गया था!

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: HDFC से गायब कर्मी की हो रही थी तलाश, पता चला- ऐश उड़ाने गया था!


सिरमौर।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से 28 अप्रैल को खबर सामने आई थी कि यहां पांवटा साहिब उपमंडल के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत एक 30 वर्षे बैंक कर्मी कहीं लापता हो गया है।

जिले के पच्छाद विधानभा क्षेत्र में पड़ती राजगढ़ तहसील के अंतर्गत आते कोटला मांगण पंचायत में पड़ते मांगण गांव के निवासी रितेश चौहान उर्फ़ रिशु के पिटा द्वारा इस बारे में पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।

वहीं, न्यूज़ 4 हिमालायंस समेत सूबे के सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों के द्वारा भी लापता हुए इस युवक के लापता होने की खबर को प्रमुखता से उठाते हुए इस बात का अनुरोध किया गया था कि अगर किसी को भी इस युवक के बारे में जानकारी मिलती है, तो वे परिवार को तुरंत इस बारे में सूचित करें।

वहीं, स्थानीय पुलिस भी युवक की तलाश में हाथ पांव मारते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही थी।

खुद ही फोन कर बताया- गोवा में हूं

इस सब के बीच अब खबर सामने आ रही है कि लापता बताए जा रहे इस युवक का पता चल गया है। ताजा अपडेट के अनुसार रितेश चौहान इस वक्त गोवा मौजूद है और उसके परिजन उसे वहां से वापस घर लाने के लिए रवाना हो चुके हैं।

बताया जा रहा है कि रिशु के लापता होने की खबर वायरल होने के बाद ही परिजनों को उसके गोवा में होने की सूचना मिली है। वहीं, परिजनों द्वारा पुलिस को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

बोला- पता नहीं, यहां कैसे पहुंचा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश ने अपने गोवा में होने की बात खुद परिजनों को बताते हुए कहा है कि उसे इस बात का पता नहीं है कि वह गोवा तक कैसे पहुंचा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रितेश चौहान बीते 26 अप्रैल को ही लापता हो गया था। वहीं, वह अपना मोबाइल फोन और वाहन भी घर पर ही छोड़ गया था, जिसकी वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

बड़ा सवाल : कैसे पहुंच गया गोवा

वहीं, युवक के परिजनों द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया था कि बस स्टैंड के पास लगे हिताची एटीएम के बाहर उसे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था।

इसके बाद वह कालाअंब बस स्टैंड के पास भी कैमरे में कैद हुआ था, लेकिन इसके बाद वह कहां गया, इस बात का किसी को भी पता नहीं चल पा रहा था।

इसके बाद रितेश ने शनिवार शाम को खुद ही परिवारवालों को वीडियो कॉल कर इस बारे में सूचित किया कि वह गोवा में मौजूद है।

अब ऐसे में सबके मन में यह सवाल कौंध रहा है कि आखिरकार वह गोवा पंहुचा भी तो कैसे। वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर रितेश के गोवा में होने की पुष्टि करते हुए बताया गया कि उसके परिजन उसे वापस जाने के लिए रवाना हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ