हिमाचलः SI के बेटे ने पास की UPSC परीक्षा, प्राप्त किया AIR 597 वां स्थान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः SI के बेटे ने पास की UPSC परीक्षा, प्राप्त किया AIR 597 वां स्थान


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले 27 वर्षीय गौरव डोगरा ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में प्रकाशित सिविल परीक्षा परिणाम में 597 वीं रैंक हासिल कर अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

गौरव डोगरा हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल के तहत आती ग्राम पंचायत जोल के पलाही गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में संग लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित रिजलट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंको से UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस सफलता पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

पिता हैं चंडीगढ़ पुलिस में SI

बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार जन बेहद खुश हैं। बता दें कि गौरव के पिता चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्ट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह चंडीगढ़ पुलिस में चौकी इंचार्ज की पोस्ट पर तैनात है। अपने बेटे की इस सफलता पर वे बेहद प्रसन्न हैं।

सैनिक स्कूल सुजानपुर से पढ़े हैं गौरव डोगरा

उधर, गौरव की 80 वर्षीय दादी ने तो खुशी के मारे ढोल नगाड़े बजाकर इलाके में लड्डू बांटे, जबकि चाचा ने अपने भतीजे पर नाज जताते हुए कहा कि बेटे ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। वह काफी खुश हैं। गौरव डोगरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर से प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने विद्या भवन चंडीगढ़ से 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ