शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पेश आ रहे सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा दो मामले प्रदेश के अलग-अलग जिले से रिपोर्ट हुए हैं।
जहां एक तरह पिकअप के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के चलते दो लोग घायल हो गए, तो दूसरी ओर एक टिप्पर के अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने के कारण चालक घायल हुआ है। आईए एक-एक कर दोनों मामलों के बारे में जानते हैं।
150 मीटर नीचे गिरा पिकअप, दो घायल
पहला मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत आते श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आते नौहराधार में एक पिकअप नंबर एचआर45सी 4827 अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में पिकअप सवार दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार से सोलन रेफर किया गया है। घायलों की पहचान 17 वर्षीय शालीन पुत्र सुरेंद्र गांव निवासी नौहराधार तथा पिकअप चालक 33 वर्षीय शिवचरण पुत्र हुकम चंद निवासी गांव धरोड़ा, करनाल, हरियाणा के तौर पर हुई है।
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा टिप्पर
दूसरा मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत आते परागपुर के नेहरनपुखर के पास का है। जहां एक ट्रक नंबर एचपी 68 बी 1501 देर रात नेहरनपुखर के पास अनियंत्रित होक ढांक से टकराकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में टिप्पर चालक को हल्टी चोटें पहुंची हैं, जिसे उपचार हेतु देहरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चालक की पहचान ओम प्रकाश के तौर पर हुई है। उधर, दोनों ही हादसों की सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks