हिमाचल: मां के निधन के बाद साल भर बेटे ने लिया पेंशन, अब पोती जा पहुंची पुलिस के पास

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: मां के निधन के बाद साल भर बेटे ने लिया पेंशन, अब पोती जा पहुंची पुलिस के पास


शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बेहद ही शर्मसार कर देने वाला मामला रिपोर्ट किया गया है। यहां शहर के कृष्णानगर वार्ड में रहने वाले एक शख्स के खिलाफ उसकी मां का निधन होने के एक साल बाद तक उनके नाम पर आ रही पेंशन की सुविधा का लाभ उठाने के आरोप लगे हैं। 

ये आरोपी किसी और ने नहीं बल्कि मृतक महिला की पोती ने लगाए हैं। मृतका की पोती द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस के पास दी गई है और अब मामले की छानबीन भी शुरू हो गई है। बताया गया कि मृतक महिला शिमला स्थित राज्य सचिवालय में सेवाएं दे चुकी थी और इसी के एवज में उसे पेंशन सुविधा का लाभ दिया जा रहा था। 

पोती के नाम वसीयत कर गई थी महिला 

मृतक माहिला की पोती प्रियंका ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि जब वह केवल एक साल की थी तब उसकी मां उसे छोड़ कर चली गई थी, जिसके बाद उसका पालन पोषण उसकी दादी आशा रानी ने ही किया। लड़की ने बताया की दादी ने अपनी वसीयत उसके नाम पर बनाई थी। वहीं, एक एसबीआई का एटीएम कार्ड भी उसे इस्तेमाल करने के लिए दे रखा था। 

बहाने से ले लिया एटीएम और निकलता रहा पैसे 

शिकायतकर्ता की मानें तो दादी आशा रानी की मौत बीते 26 अप्रैल, 2021 को जालंधर में हुई थी। प्रियंका ने बताया कि दादी के निधन बाद मेरे चाचा वीरेंद्र ने मुझसे एटीएम कार्ड ले लिया और कहा कि दादी का खाता बंद करवाना है और यह कार्ड भी जमा करवाना है।

शिकायतकर्ता पोती प्रियंका ने बताया कि उसे अभी हाल ही में पता चला कि चाचा ने ना तो एटीएम कार्ड जमा करवाया और ना ही खाता बंद करवाया। बल्कि खाते में आने वाली पेंशन को वह हर माह एटीएम कार्ड की मदद से निकाल रहा है। 

जांच के बाद अरेस्ट किया जाएगा आरोपी 

वहीं, अब पुलिस ने प्रियंका की शिकायत पर FIR दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। एसपी डॉ मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच का जिम्मा एसआई कृष्ण लाल को सौंपा गया है। जांच के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ