हिमाचल: एक साथ 90 छात्रों में नजर आए कोरोना के लक्षण, बाद में पता चली असल समस्या

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक साथ 90 छात्रों में नजर आए कोरोना के लक्षण, बाद में पता चली असल समस्या


शिमला:
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया दें कि सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डुब्लू, मशोबरा के 90 छात्र अचानक बीमार हो गए। 

ये थी वजह:

इतनी बड़ी संख्या में एक ही स्कूल के छात्रों के एकसाथ बीमार होने कि खबर ने शिक्षक और अधिकारियों की नींद उड़ा दी। जिसके बाद मेडिकल टीम ने स्कूल पहुंचकर छात्रों का उपचार किया।

डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चों को गत तीन-चार दिनों से खांसी, बुखार और गले में दर्द की शिकायत थी। जिन्हें नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं और अब स्थिति नियंत्रण में है।

बीमार पड़ने का कारण बताते हुए टीम में शमिल डॉ पुनीत ने बताया कि स्थानीय दुकान पर अप्रमाणित जल से तैयार की गई आईसक्रीम कैंडी के अलावा कच्चे फलों के खाने की वजह से एक साथ इतने बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों का उपचार किया गया और अब स्थिति सामान्य है। 

लोगों में था कोरोना का डर:

वहीं, इतने अधिक संख्या में बच्चों के एकसाथ बीमार पड़ने की वजह से स्थानीय लोगों में डर था कि बच्चे कोरोना से पीड़ित हो गए हैं, जबकि डॉक्टर्स की टीम ने कोरोना होने की संभावना को सिरे से नकार दिया। 

कार्यवाहक प्रधानाचार्य रश्मि सेन ने बताया कि स्कूल से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी है लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे और स्वास्थ्य उपकेंद्र डुब्लु में गत चार साल से ताला लटका हुआ है। जिस कारण इलाज में खासी समस्या का सामना करना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ