हिमाचल: व्यापारी के सिर पर डाल दी राख और साधुओं ने लूट लिए पैसे, पकड़े गए

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: व्यापारी के सिर पर डाल दी राख और साधुओं ने लूट लिए पैसे, पकड़े गए


मंडीः
सनातन धर्म को किस तरह से बदनाम और दागदार बनाया जाता है, उसका ताजा उदाहरण आप इस खबर से समझ सकते हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते सुंदरनगर का है। जहां दो साधुओं द्वारा एक व्यापारी के सिर पर राख छिड़कर 3200 रुपए लूटने की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुंदरनगर बाजार की है। हुआ यूं कि दोनों साधुओं ने व्यापारी की दुकान में घुसकर पहले तो उसके सिर पर राख छिड़की इसके उपरांत उसके पास से 3 हजार 2 सौ रुपए लेकर फरार हो गए।

पकड़कर थाना ले गई पुलिस

इस दौरान तुरंत कार्रवाई करते हुए बाजार के व्यापारियों ने पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया। मामले की जानकारी मिलने के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दोनों साधुओं को पकड़कर पुलिस थाना ले गई।

हरियाणा-दिल्ली के हैं दोनों साधू

जहां जांच के दौरान सामने आया की दोनों दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं। हालांकि, गहनता से जांच पड़ताल करन के बाद पुलिस ने दोनों साधुओं को छोड़ दिया, लेकिन इससे पहले पुलिस द्वारा व्यापारी के पैसे वापस लौटाए गए। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।

प्रवेश देने से पहले चेक करें आधार

वहीं, इस मामले का पता चलने के बाद संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव सुरेश कौशन ने सभी से आग्रह किया है कि वे बाहर से आए हुए किसी भी व्यक्ति को दुकान में ना घुसने दें। पहले इनके आधार कार्ड चेक करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ