कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों से भरी गाड़ी ब्रेक फेल होने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में वाहन सवार पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत आते बंजार क्षेत्र का है।
हैरत की बात तो ये है कि इस घटना के बाद उसी स्थान पर एक टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त पर्टयकों की गाड़ी से जा टकराया। इस घटना में वाहन सड़क से नीचे की ओर लुढ़क गया। गनिमत यह रही की इस घटना के समय वाहन में कोई भी पर्यटक मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
पांच लोग हुए घायल
उधर, पहले मामले में घायल हुए पर्यटकों की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक, विभा अंकित, प्रज्ञा, चालक, 32 वर्षीय तरुण के तौर पर हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रास्ते में अचनाक हुआ ब्रेक फेल
मिली जानकारी के मुताबिक वाहन नंबर एचआर 38 एए 2506 में सवार होकर दिल्ली निवासी कुछ लोग जिभी तीर्थन स्थल घूमने आए हुए थे। इश बीच जब वह जलोड़ी पास घूम कर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में उनके वाहन की ब्रेक फेल हो गई।
सूझबूझ से पहाड़ी से टकराई कार
इस बात का पता चलते ही चालक ने अपनी सूझबूझ से कार को पहाड़ी से टकरा दिया। इस घटना में चालक समेत कुल 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके पर मौजूद दो युवकों ने उपचार हेतु बंजार अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks