हिमाचल: आसमानी बिजली का टूटा कहर- एक साथ 7 भैसों का हो गया देहांत

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: आसमानी बिजली का टूटा कहर- एक साथ 7 भैसों का हो गया देहांत


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। सूबे के कांगड़ा, चंबा, शिमला समेत कई जिलों में आंधी-पानी ने कोहराम मचा रखा है। राजधानी शिमला में तो ओलावृष्टि भी हुई है। इस सब के बीच कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत आती ग्राम पंचायत मंड घंडरा में आकाशीय बिजली का कहर टूटा है। 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शगुन योजना से साकार हुआ बेटी के ब्याह का सपना: CM जयराम का जताया आभार

बतौर रिपोर्ट्स, यहां आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक साथ 7 भैसों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह-सवेरे 9 बजे पेश आई। इन भैसों के मालिक का नाम गुज्जर परिवार रोशन दीन पुत्र मूसा बताया जा रहा है, जो कि बसंतपुर का रहने वाला था। 

एक-एक भैंस की कीमत लाखों में 

पीड़ित परिवार को इस प्राकृतिक कोप से एक झटके में लाखों रूपए का नुकसान हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार परिवार के लोग अपनी इन गर्भवती भैसों को चराने के लिए मंड घंडरा आए हुए थे। जहां यह घटना घटित हुई है। जान गंवाने वाली हर एक भैंस की कीमत लाखों में बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: अस्पताल के कैनी में नवजात का खुला राज, तीन महिलाओं ने दिया किशोरी का साथ

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पटवारी त्यौरा सर्कल के परमजीत पठानिया ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया है। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ