हिमाचल: यात्री ने नहीं पिया 30 रुपए का नींबू-पानी तो थाने में शिकायत, CM तक पहुंची बात

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: यात्री ने नहीं पिया 30 रुपए का नींबू-पानी तो थाने में शिकायत, CM तक पहुंची बात


सोलनः
नींबू के दाम में लगी आग से तो आप से सभी वाकिफ ही होंगे, मार्केट में नींबू 200 तथा 250 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे हैं। इस सब के बीच आजकल नींबू से जुड़े हुए कई अजीबो गरीब मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित दाड़लाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के चमाकड़ी पुल से रिपोर्ट किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आधी रात को पुलिस ने चिट्टे संग पकड़े तीन सफाई कर्मी- दो हैं सगे भाई

जहां एक ढाबा मालिक ने हमीरपुर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ नींबू पानी रेट को लेकर अभद्र व्यवहार करने संबंधित शिकायत दर्ज करवाई है। ढाबा मालिक का आरोप है कि हमीरपुर निवासी राकेश ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। 

रेट जानने के बाद कर नींबू पानी लेने से किया इंकार

बीते 13 अप्रैल को एचआरटीसी में सवार होकर हमीरपुर निवासी राकेश दाड़लाघाट क्षेत्र स्थित चमाकड़ी पुल के समीप खाना खाने उतरा। इस बीच उसने वहां मौजूद एक ढाबे में नींबू पानी मांगा तो ढाबा मालिक ने उसे इसका रेट 30 रुपए बताया। रेट जानने के बाद राकेश ने नींबू पानी लेने से इंकार कर दिया। 

रेट ज्यादा होने पर सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

इसके बाद उसने वहां खाने की प्लेट का दाम पूछा। तो ढाबा मालिक ने भोजन की थाली का रेट 80 रुपए के करीब बताया। इस पर राकेश ने रेट ज्यादा होने को लेकर सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर दी। उधर, ढाबा मालिक ने भी पुलिस थाना दाड़लाघाट में राकेश के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। 

पुलिस कर रही जांच

उधर, इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना दाड़लाघाट के एसएचओ जीत सिंह न बताया कि मामले की जांच के लिए दोनों पक्षों को 10 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में छानबीन जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ