हिमाचलः कर्मचारियों व पेंशनरों को एरियर देने का रास्ता साफ, जानें कब मिलेगी पहली क़िस्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः कर्मचारियों व पेंशनरों को एरियर देने का रास्ता साफ, जानें कब मिलेगी पहली क़िस्त


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सामने आया रही ताजा अपडेट के अनुसार इन्हें बकाया पड़ा एरियर मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है। बता दें कि कर्मचारियों को यह लाभ 2016 से मिलना बाकी है, जिसका भुगतान अब होगा। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सुबह-सवेरे नहाने गई महिला को लगा रॉड से करंट, अस्पताल ले गए पर..

गौरतलब है कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पंजाब के तर्ज पर इसी साल जनवरी माह में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को राज्य में लागू कर दिया था। इसके बाद से ही कर्मचारियों की निगाहें एरियर के भुगतान पर टिकी हुई थीं। इस विषय को लेकर सरकार भी सकारात्मक रुख अपनाए हुए है। 

जून माह में जारी होगी एरियर की पहली क़िस्त !

सूबे के सीएम जयराम ठाकुर ने हाल ही में इस मसले को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना से बातचीत की थी। इसके बाद अब बताया जा रहा है कि जून माह में एरियर की पहली क़िस्त जारी की जा सकती है। विभाग जून से वेतन आयोग की सिफारिशों से जुड़ा 2016 से 2021 तक का एरियर चुकाने का रास्ता निकाल रहा है।

बता दें कि एरियर के तहत इन कर्मचारियों और पेंशनर्स को करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है। विभाग की तरफ से भी इस बात का अनुमान लगाया गया है कि कर्मचारियों को वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत तय होने वाला वित्तीय लाभ आठ किस्त में भुगतान होने पर हाथ में आएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: एक और कार खाई में लुढ़की, होशियार निकला ड्राइवर- ऐसे बची जान

गौरतलब है कि सूबे के पौने दो लाख कर्मचारियों के साथ-साथ 1.51 लाख पेंशनर्स एरियर के भुगतान करने का मामला लगातार उठा रहे हैं। ऐसे में अब सरकार की तरफ से चुनावी साल में इन्हें यह तोहफा जल्द से जल्द दे दिया जाएगा। 

कर्ज तले दबा है हिमाचल

हिमचाल प्रदेश  करीब 62.5 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा है। सरकार सालाना कर्मचारियों की पेय पर 12704 करोड़ तो पेंशन पर 7082 करोड़ रुपए खर्च करती है। ऐसे में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने को लेकर सरकार को अतिरिक्त साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए की जरुरत है। अब देखना यह है कि सरकार कैसे इस खर्च का वहन करती है। 

अब तक इन्हें मिला लाभ

मिली जानकारी के मुताबिक अबतक छठे वेतन आयोग का लाभ प्रदेश के आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों को प्राप्त हुआ है। वहीं, अब यह लाभ एचएएस, एचपीएस अधिकारी वर्ग सहित करीब 181430 नियमित कर्मचारियों, 25579 अनुबंध कर्मियों, 15210 आउटसोर्स व 6656 दिहाड़ीदारों को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 1.51 लाख पेंशनर्स को भी पेंशन वृद्धि का लाभ मिलना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ