शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई भागों में बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है।
29 व 30 मई को खराब रहेगा मौसम
इसके अलावा कल यानी 29 मई को प्रदेश के 8 जिलों में विभाग द्वारा अंधड़ चलने तथा आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है, जबकि 30 मई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं।
इन जिलों में खराब रहेगा मौसम
मिली जानकारी के मुताबिक लाहुल स्पीति, हमीरपुर, ऊना तथा बिलासपुर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में आंधी चलने व बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है।
30 मई के लिए मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, शनिवार को भी सूबे में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 31 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ की संभावना है।
छाए हैं बादल
बात करें आज की तो राजधानी शिमला समेत आसपास के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। वातावरण में भी ठंडक बढ़ी है। इस वजह से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks