हिमाचल: चलती बस का निकल गया टायर, कंडक्टर की सीटी बनी जीवनरक्षक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: चलती बस का निकल गया टायर, कंडक्टर की सीटी बनी जीवनरक्षक


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चलती बस के दोनों पीछले टायर निकल गए। गनीमत यह रही कि परिचालक ने मौके पर सीटी मारकर बस को रुकवा दिया अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। घटना सिरमौर जिले के तहत आते नौहराधार के चाढ़ना के पास की है।

शिमला आ रही थी बस

मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी गुरूवार सुबह करीब नौ बजे एक निजी बस कुपवी से राजधानी शिमला की ओर जा रही थी। इस बीच रास्ते में जैसे ही बस चाढ़ना के पास पहुंची, तो अचानक से परिचालक ने खिड़की से बाहर देखा तो पाया कि बस के दोनों टायर बाहर की ओर निकल रहे हैं।

चालक-परिचालक की सूझ-बूझ से टला हादसा

ऐसे में तत्परता दिखाते हुए परिचालक ने सिटी मारकर बस को रुकवाया। इस घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों के बीच हडकंप मच गया। बस में सवार लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार कम होने की वजह से और ड्राइवर की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर बस सड़क से नीचे उतर जाती तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ