हिमाचलः सुबह-सवेरे ट्रक और कार के बीच हुई भिडंत, ड्राइवर परलोक सिधार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः सुबह-सवेरे ट्रक और कार के बीच हुई भिडंत, ड्राइवर परलोक सिधार


बिलासपुरः
हिमाचल प्रदेश में सुबह सवेरे ट्रक व कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। हादसा प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत आते घुमारवी पुलिस थाना के नस्वाल क्षेत्र का है।

हमीरपुर निवासी की गई जान

हादसे में जान गंवाने वाले कार चालक की शिनाख्त कमलेश चन्द सुपुत्र लेख राम निवासी भरेटा, जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार यानी आज सुबह करीब 7 बजे पेश आया है। जब हमीरपुर से शिमला जा रहे ट्रक की राष्ट्रीय राजमार्ग 103 पर स्थित शिमला से आ रही एक कार संग टक्कर हो गई।

पुलिस कर रही जांच

वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।

वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि कार चालक ओवरस्पीड था और उसने उल्टी दिशा में जा कर ट्रक से भिड़ी है। हालांकि, सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच में ही पता चल पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ